See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 21:30:36

तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, लगाया दो - दो हजार रुपए का जुर्माना

तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, लगाया दो - दो हजार रुपए का जुर्माना

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ₹2000-₹2000 का जुर्माना लगाया। बोर्ड परीक्षाओं के चलते प्रशासन द्वारा पहले ही डीजे संचालकों को नोटिस दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके वे नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इसी के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंबेडकर पार्क के सामने डीजे संचालकों पर कार्रवाई की।


इस कार्रवाई के बाद डीजे संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पहले ही 12 डीजे संचालकों को नोटिस जारी किया था। कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ध्वनि की सीमा 45-50 डेसिबल तय की गई है, इससे अधिक आवाज में बजने पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी नियम उल्लंघन की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


इसके अलावा, पुलिस प्रशासन ने अवैध वाहनों पर भी सख्ती शुरू कर दी है। बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा और बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त किया जा रहा है। हापुड़ परमिट पर गुलावठी में चल रहे छह ऑटो पहले ही सीज किए जा चुके हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।