See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 21:29:11

औरंगाबाद में अवैध अतिक्रमण पर एसडीएम की सख्त कार्रवाई, नौ लोगों के चालान, ₹8000 जुर्माना वसूला

औरंगाबाद में अवैध अतिक्रमण पर एसडीएम की सख्त कार्रवाई, नौ लोगों के चालान, ₹8000 जुर्माना वसूला

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। कस्बे में लंबे समय से चली आ रही अवैध अतिक्रमण की समस्या पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। सोमवार को एसडीएम सदर नवीन कुमार ने पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण हटवाया और संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी दी।


कार्रवाई के दौरान नौ अतिक्रमणकारियों के चालान किए गए और कुल ₹8000 का जुर्माना वसूला गया। एसडीएम सदर ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


अवैध अतिक्रमण के चलते कस्बे में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इस अभियान में थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी नीटू मलिक, अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर, विजय सिंह, नेमपाल, आफाक, ओमदत्त और सलीम खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अतिक्रमण न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।