See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-27 11:22:51

सवारी वाली ई रिक्शा में सामान की लोडिंग नहीं की जाएगी बर्बाद/ट्रैफिक सीओ स्तुति सिंह

रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिशा निर्देशित करते हुए निर्धारित मार्ग पर चलने की हिदायत दी गई

हापुड़। यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने ई रिक्शा चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है की सवारी वाली ई रिक्शा सवारी के लिए बनाई गई है लोड के लिए नहीं कोई भी ई रिक्शा चालक लोड लेकर चला पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु हापुड़ ट्रैफिक सीओ स्तुति सिंह एवं हापुड़ यातायात प्रभारी उपदेश यादव द्वारा ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कराते हुए 46 ई-रिक्शाओं पर यूनिक नंबर आवंटित कर उनके रूट निर्धारित किए गए। एवं सभी ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए दिशा निर्देशित करते हुए निर्धारित मार्ग पर चलने की हिदायत दी गई।