See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 07:51:01

सिरसा में दोपहर एक बजे तक 21.8 प्रतिशत मतदान

। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबंध किए गए हैं।

सिरसा । सिरसा नगर परिषद सिरसा के चुनाव शांतिपूर्वक जारी हैं। दोपहर एक बजे तक 21.8 प्रतिशत वोट पोल हो चुके हैं। मतदाताओं में उत्साह हैं और वे लाइनों में लगकर मतदान कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबंध किए गए हैं। रविवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। शुरूआती दौर में मतदान प्रतिशत कम रहा। सुबह 11 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत बढक़र 18.8 हो गया। 1 बजे तक 21.8 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ हैं। परिवार के सदस्य बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर ला रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, ताकि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाया जा सके। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सिरसा में 143 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहर के 32 वार्ड में करीब 1 लाख 60 हजार मतदाता हैं जो कि चेयरमैन व वार्ड पार्षदों का चुनेंगे। रटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए 143 पोलिंग पार्टियां हैं, 22 पोलिंग पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं और 825 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वहीं1056 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं। चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर सिरसा नगर परिषद प्रधान पद का चुनाव भाजपा-हलोपा मिलकर लड़ रही है। जबकि कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। इसके अलावा आजाद प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है। भाजपा-हलोपा ने शांति स्वरुप को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से जसविंद्र कौर प्रत्याशी हैं। इसके अलवा इनेलो ने ओमप्रकाश मेघवाल व जेजेपी ने लक्की चौधरी पर दांव लगाया है। तीन बार पार्षद रहे राजेंद्र कुमार उर्फ राजू भी चुनावी मैदान में हैं।