See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 07:43:56

हरहुआ रिंगरोड के समीप सड़क हादसा,पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु की मौत व तीन घायल

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर सभी बस पकड़ने के लिए ऑटो से जा रहे थे

वाराणसी । बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर हरहुआ रिंगरोड के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर ने श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में आटो सवार अधेड़ श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार की देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। कुतुबपुर, थाना पहासपुर, जिला पूर्व मिदिनापुर, पश्चिम बंगाल निवासी मोंटू प्रधान (50) पुत्र केदार प्रधान अपने साथियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आया था। सभी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बस पकड़ने के लिए आटो से हरहुआ जा रहे थे। ऑटो जैसे ही राजपुर हरहुआ रिंगरोड पर पहुंची अचानक आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में मोंटू प्रधान सहित अन्य यात्री सड़क पर गिर गए। इसी दौरान ट्रेलर चालक ने भागने के चक्कर में सड़क पर गिरे मोंटू प्रधान पर वाहन को चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सेफाली, गोपाल और मिथाली घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बड़ागांव पुलिस के अनुसार मृत और घायल श्रद्धालुओं के परिजनों को सूचना देने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।