See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 07:36:54

भरतपुर शहर के आधारभूत संरचना के विकास कार्यों को समय से करें पूरा : भजनलाल

भरतपुर एवं डीग जिले की बजटीय घोषणाओं को कार्ययोजना के साथ धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं।

भरतपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर एवं डीग जिले की बजटीय घोषणाओं को कार्ययोजना के साथ धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं। श्री शर्मा शनिवार को भरतपुर के जिला कलक्ट्रेट में बजट घोषणा एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने भरतपुर एवं डीग जिले में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि इसके लिए कार्यों की समय सीमा सुनिश्चित कर सभी विभाग आपसी समन्वय से इन्हें पूरा करें। श्री शर्मा ने कहा कि नगर निगम और बीडीए के अधिकारी साथ मिलकर शहर के जलभराव क्षेत्रों का दौरा करें और जलनिकासी की कार्ययोजना बनायें। उन्होंने शहर के ड्रेनेज सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही भविष्य में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए सड़क लेवल के तय मानकों का भी पालन किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को शहर में पुराने तालाब एवं कुण्डों की साफ-सफाई एवं जलनिकासी की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास को सुनिश्चित करते हुए शहर के भविष्य के विस्तार और आबादी को देखकर सभी विभाग आपसी समन्वय से पेयजल, विद्युत, सीवरेज, गैस, टेलीफोन से संबंधित भूमिगत कार्यों को समय व पूर्ण गुणवत्ता से पूरा करें। मुख्यमंत्री ने राज्य बजट वर्ष 2025-26 में की गई विभागवार घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि घोषणाओं को मूर्तरूप देने के लिए भू-आवंटन, वित्तीय स्वीकृति, टेंडर, निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाएं। उन्होंने भरतपुर एवं डीग जिला कलक्टर को संबंधित विभागों से विकास कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर फीडबैक लेने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देश दिये कि अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित वरिष्ठ जिलाधिकारियों को विभिन्न विभागों के कार्यों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाये। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निरन्तर औचक निरीक्षण करते रहने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने भरतपुर शहर में सीवरेज के कार्य की स्थिति में सुधार कर विकास कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित राजकीय कार्यालयों को शिफ्ट करने के लिए कार्ययोजना बनायें। उन्होंने जिले के सिंचाई तंत्र को मूल स्वरूप के अनुसार प्रभावी बनाने के लिए मौका निरीक्षण कर संरचनाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये साथ ही बंध बारैठा, सुजानगंगा सहित नहरों के मरम्मत सहित सांवईखेडा जलभराव समस्या की लिफ्ट परियोजना के कार्य को समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में टूरिस्ट कॉम्पलेक्स प्लाजा एवं किशोरी महल प्लाजा, मंदिरों के संरक्षण कार्य सहित पर्यटन महत्व के कार्यों को समय पर पूरा करायें। उन्होंने कुम्हेर में प्रस्तावित हवाईपट्टी के कार्य, पूँछरी का लौठा के विकास कार्यों, खिलाडियों को सुविधा के लिए स्पोर्टस कॉलेज, स्कूल के विकास कार्यों को समय पर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बालिका सैनिक स्कूल के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने, स्वयंसिद्धा आश्रम, बजट घोषणाओं की सभी सड़कों के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।