See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 02:04:59

होली के लिए चार जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, चलेगी जबलपुर अयोध्या कैंट ट्रेन, देखें शेड्यूल

रेलवे ने पटना-नई दिल्ली, गया-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार और दानापुर-आंनद विहार टर्मिनल स्पेशल के फेरे बढ़ाए हैं।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।आगामी त्योहार होली को लेकर संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना-नई दिल्ली, गया-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार और दानापुर-आंनद विहार टर्मिनल स्पेशल के फेरे बढ़ाए हैं। सप्ताह में छह दिन चलने वाली 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 31 मार्च तक, 02394 नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस एक अप्रैल तक संचालित होगी। इसी तरह प्रत्येक रविवार को गया-आनंद विहार स्पेशल का 30 मार्च, आनंद विहार-गया प्रत्येक सोमवार 31 मार्च, मुजफ्फरपुर आनंद विहार प्रत्येक शुक्रवार 28 मार्च, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर प्रत्येक शनिवार 29 मार्च तक संचालित होगी। दानापुर-आनंद विहार का संचालन प्रत्येक रविवार 30 मार्च तक होगा।होली पर रेलवे की ओर से जबलपुर अयोध्या कैंट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 01701/01702 जबलपुर-अयोध्या कैट-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष जबलपुर से 12 मार्च से 26 मार्च तक तीन फेरा लगाएगी। वहीं अयोध्या कैंट से 13 से 27 मार्च तक तीन फेरा लगाएगी।महाकुंभ की समाप्ति के बाद एक मार्च से रूटीन विमानों का संचालन शुरू हो गया। शनिवार को शेड्यूल की सात फ्लाइट आई और सात गई। इसमें इंडिगो की पांच, एलाइंस एयर की एक, अकासा की एक फ्लाइट थी। इससे 978 यात्री आए और 975 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। वहीं दो चार्टर प्लेन से 15 लोग और दो चार्टर प्लेन से पांच लोगों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी।महारौली-डासना में ब्लॉक के चलते शनिवार एक मार्च को बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से गई। यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा कर दिया। उनको बताया गया कि ब्लॉक के चलते तीन दिन पहले ही मैसेज जा रही हो गया था। उत्तर रेलवे के महरौली-डासना रेल खण्ड में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के कमीशनिंग का कार्य 27 फरवरी से एक मार्च तक चला। जिससे आला हजरत एक्सप्रेस समेत बरेली होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ।