See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 02:03:24

3,481 गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश

चौथे चरण के लिए आवेदन एक मार्च से शुरू है और 19 मार्च तक लिए जाएंगे।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।आरटीई के तहत तीन चरणों में जिले के 3481 बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिया जा चुका है। चौथे चरण के लिए आवेदन एक मार्च से शुरू है और 19 मार्च तक लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी 20 से 23 मार्च तक आवेदन पत्रों का सत्यापन करेंगे और 24 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी। 27 मार्च तक अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। पहले चरण में 1881, दूसरे चरण में 1030 जबकि तीसरे चरण में 570 तहत गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जा चुका है।