See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 02:02:53

पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर गड्ढा होने से बढ़ी परेशानी

एंबुलेंस को भी पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने में दिक्क्त हो रही है

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।एसआरएन अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस तक आने-जाने वालों की राह कठिन हो गयी है। यहां तक कि एंबुलेंस को भी पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने में दिक्क्त हो रही है।अस्पताल परिसर में वाटर पाइप लाइन बिछाने के लिए पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर ही बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है। यह गड्ढा लगभग एक माह पहले खोदा गया था, जिसे कार्यदायी संस्था की ओर से समतल नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर गड्ढा होने से शवों को लाने व ले जाने की परेशानी हो रही है। एक दिन में लगभग 10 से 12 शव पोस्टमार्टम के लिए आते हैं साथ ही 500 से अधिक लोगों का आवागमन होता है।