See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 02:02:22

एसआरएन में लगाए गए आरओ वाटर प्लांट

एसआरएन अस्पताल में मरीजों को अब पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।एसआरएन अस्पताल में मरीजों को अब पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए अस्पताल परिसर में चार स्थानों पर आरओ वाटर प्लांट लगाएं गए हैं। प्रत्येक वाटर प्लांट के आठ से दस टोटियां लगी हैं। इससे मरीजों और तीमारदारों की पानी को लेकर समस्या कम हो गयी है। अभी तक मरीजों को शुद्ध पेयजल के लिए बाहर से पानी भी मंगाना पड़ता था। अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी के बगल, पुरानी बिल्डिंग के सामने और पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के पास आरओ वाटर प्लांट लगाए गए हैं।