See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 02:01:48

सोमवार को यूपी बोर्ड की तैयारियों की भी परीक्षा

सोमवार को एक साथ बायो और गणित की परीक्षा उससे बड़ी चुनौती होगी।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए महीनों से तैयारी में जुटे बोर्ड की तैयारियों की परीक्षा भी सोमवार को होगी। शनिवार को हाईस्कूल गणित की परीक्षा बिना किसी बड़ी घटना के तो संपन्न हो गई लेकिन सोमवार को एक साथ बायो और गणित की परीक्षा उससे बड़ी चुनौती होगी। इंटर विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों की गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा एक ही दिन तीन मार्च को होनी है। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 26,90,845 परीक्षार्थियों में से 16,74,717 (62 फीसदी से अधिक) ने विज्ञान वर्ग लिया है। इन विषयों में नकल की सबसे अधिक कोशिशें होती है। कठिन विषय होने के कारण परीक्षार्थी पास होने के लिए हर तरह के प्रयास करते हैं तो नकल माफिया भी इन्हीं विषयों में खास सक्रिय दिखते हैं। ऐसे में नकल माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरते हुए आठ हजार से अधिक केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराना बड़ी चुनौती होगा। गौरतलब है कि हाईस्कूल विज्ञान और अंग्रेजी का पेपर क्रमश: चार और सात मार्च को होना है। छह मार्च को इंटर भौतिक विज्ञान और आठ मार्च को इंटर रसायन विज्ञान की परीक्षा है। नकल के लिहाज से ये पेपर भी संवेदनशील है।