See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 01:59:47

प्रयागराज में बालू में मिलावट का बड़ा खेल:टोंस नदी की हल्की रेत मिलाकर दुकानदार कर रहे अवैध कमाई, कमजोर हो रहे नए मकान

दुकानदार बालू में टोंस नदी की हल्की रेत मिलाकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।कौंधियारा के सेहरा ग्रामसभा में बालू व्यापारियों द्वारा किए जा रहे एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। दुकानदार बालू में टोंस नदी की हल्की रेत मिलाकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दो मजदूर बालू में हल्की रेत मिला रहे हैं। यह मिलावटी बालू स्थानीय लोगों के घरों और सरकारी निर्माण कार्यों में इस्तेमाल की जा रही है।विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की मिलावटी बालू से बने मकान बेहद कमजोर होते हैं। ये मामूली प्राकृतिक आपदा का भी सामना नहीं कर सकते। मकान की मजबूती के लिए गुणवत्तापूर्ण बालू जरूरी होती है। जांच में यह भी पता चला है कि इन दुकानदारों के पास बालू भंडारण का कोई लाइसेंस नहीं है। वे मनमाने तरीके से ग्रामीण इलाकों में बालू डंप कर रहे हैं। एसडीएम कार्यालय से इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई है। इस घोटाले से न केवल लोगों की गाढ़ी कमाई का नुकसान हो रहा है, बल्कि उनकी जान भी जोखिम में है। कमजोर निर्माण के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।