See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 01:59:04

UP बोर्ड एग्जाम में लापरवाही पर सचिव सख्त:सभी DIOS को सचिव का निर्देश, लापरवाही मिलने पर तत्काल करें कार्रवाई

अतिसंवेदनशील घोषित प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए बोर्ड सचिव ने अधिकारियों को उतार दिया है

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)UP बोर्ड एग्जाम को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह सख्त दिख रहे हैं। अतिसंवेदनशील घोषित प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए बोर्ड सचिव ने अधिकारियों को उतार दिया है।शनिवार को प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा, अपर सचिव प्रशासन सरदार सिंह, अपर सचिव पाठ्यपुस्तक सत्येंद्र कुमार सिंह, अपर सचिव शोध स्कंद शुक्ल, उप सचिव आनंद कुमार त्रिपाठी, श्रद्धा शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, नंदिनी श्रीवास्तव, डॉ. पूनम मिश्रा, चेतन त्रिपाठी के नेतृत्व में सचल दल गठित कर अलग- अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई थी। सचिव ने प्रदेश के सभी DIOS को भी निर्देशित किया है कि परीक्षा में यदि लापरवाही मिलती है तो तत्काल अवगत कराते हुए कार्रवाई तय करें। बिना परिचय पत्र के ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षक प्रथम पाली में शुभम इंटरमीडिएट कालेज बगोहना खुर्द, करमा में रिजर्व सेट की अलमारी की चाबी थाने पर नहीं जमा मिली। तीन कक्ष में केवल एक कक्ष निरीक्षक थे। स्ट्रॉन्ग रूम की लागबुक नहीं थी। बेसिक शिक्षा के किसी कक्ष निरीक्षक के पास परिचयपत्र नहीं था। सरदार बल्लभभाई पटेल उमावि धनुहा, नैनी केंद्र की रिजर्व सेट की अलमारी की चाबी थाने पर जमा नहीं थी। दो कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र डीआइओएस द्वारा निर्गत नहीं थे। संगम माडर्न इंटर कालेज नैनी में भी चाबी थाने पर जमा नहीं थी। आरके यदुवंशी इंटर कालेज श्रृंगवेरपुर में लैपटाप के साथ एक व्यक्ति सहित दो की गतिविधि संदिग्ध मिली।