See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 01:54:30

सीएचसी में आधुनिक जांच उपकरणों का नहीं मिल रहा मरीजों को लाभ

शंकरगढ़ में जांच के आधुनिक उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ और जसरा में बीपीएचयू (ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई) भवनों को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं होने के कारण क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। शंकरगढ़ में जांच के आधुनिक उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत एनएचएम योजना से बीपीएचयू भवन का निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया जा रहा है। भवन निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है।इस भवन का उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना, रक्त व अन्य शारीरिक जांचों के माध्यम से बीमारियों का शीघ्र पता लगाना एंव महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्र को तैयार करना है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में कई आधुनिक जांच उपकरण भेजे गए हैं, जिनमें सीबीसी मशीन, ऑटो एनालाइजर मशीन, बायोकेमिकल मशीन, सेंटीफ्ल्यूज मशीन, यूरीन एनालाइजर है। भवन निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण ये धूल फांक रहे हैं। विभाग द्वारा शंकरगढ़ में लैब टेक्नीशियन की तैनाती भी की जा चुकी है। एक वर्ष से चल रहा निर्माण कार्य बीपीएचयू भवन का निर्माण लगभग एक साल से जारी है, लेकिन अब तक यह पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है। कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है। इस विषय में अधिकारियों से बात की गई तो गोल-मोल जवाब दिया गया, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मरीजों को इस सुविधा का लाभ कब तक मिलेगा। वर्जनजांच के लिए मशीने उपलब्ध हैं जैसे ही भवन हैंडओवर होगा सभी मशीनों को इंस्टॉल कर दिया जाएगा व शासन के निर्देशानुसार लैब को क्रियाशील कर दिया जाएगा। अभिषेक सिंह, अधीक्षक, सीएचसी शंकरगढ़ जसरा में अभी उपकरण नहीं आए हैं। भवन में फिनिशिंग का काम भी अधूरा है। शीघ्र ही भवन सीएचसी को मिल जाएगा। प्रशासन की सुस्त कार्यशैली से मरीज परेशान भले ही अधिकारियों का दावा हो कि जल्द ही भवन का हस्तांतरण किया जाएगा, लेकिन पहले भी कई बार तारीखें बढ़ाई जा चुकी हैं। मरीजों को आधुनिक जांच सुविधाएं देने की सरकार की मंशा तभी सफल होगी जब कार्यदायी संस्था जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर भवन को स्वास्थ्य विभाग को सौंपे। फिलहाल, स्थानीय लोग और मरीज इस सुविधा के शीघ्र शुरू होने की प्रतीक्षा में हैं। अंकिता पांडेय,प्रभारी,सीएचसी जसरा