See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 01:47:06

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस "8 मार्च" के उपलक्ष्य मे महिला सशक्तिकरण को समर्पित सामाजिक संगठन। ने बिसरख स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी बच्ची का स्वागत किया।

अब वक्त आ गया है जब बेटे और बेटियों मे भेदभाव खत्म करना होगा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस "8 मार्च" के उपलक्ष्य मे महिला सशक्तिकरण को समर्पित सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था  ने  1 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित 12 दिवसीय महिला जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए बिसरख स्वास्थ्य केन्द्र पर जन्मी नवजात बच्चियों का स्वागत किया। नवजात बच्चियों को स्वागत किट देते हुए संस्थापक डा.राहुल वर्मा ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब बेटे और बेटियों मे भेदभाव खत्म करना होगा क्योंकि आज बेटियां भी समाज देश का मान बढा रही है इसलिए बेटियों के जन्म पर खुशी मनाने का संदेश देने के लिए संगठन नवजात बच्चियों को हेल्थ किट देकर उनका स्वागत करता है। महासचिव अनिल भाटी ने बताया कि  संगठन अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 12 दिवसीय महिला जागरूकता अभियान चला रहा है जिसके अन्तर्गत संगठन द्वारा विचार गोष्ठी, नुक्कड नाटक, नारी चौपाल लगाकर महिला शिक्षा-सुरक्षा-सम्मान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सचिंद्र मिश्रा, डा सत्यार्थ, अरविंद चौधरी , गुरजिंदर कौर आदि सदस्य मौजूद रहे