See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-02 20:06:57

बॉडी कंपटीशन इवेंट में आर्यन कुमार ने किया पहला स्थान हासिल

बॉडी कंपटीशन इवेंट में आर्यन कुमार ने किया पहला स्थान हासिल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जेवर। हाईटेक जिला गौतम बुद्ध नगर में 28 फरवरी 2025 को इंडिया आयत क्लासिक जिम में बॉडी कंपटीशन इवेंट आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और हरियाणा से आए पहलवानों ने भाग लिया और सैकड़ों दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया।


फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान पर रहे आर्यन कुमार को 5100 रुपये नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। सीनियर कैटेगरी में स्ट्रांग मैन का खिताब मथुरा निवासी शिवा को मिला, जिन्हें ट्रॉफी और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर मथुरा के ही सोहिल रहे, जिन्हें ट्रॉफी और गोल्ड मेडल दिया गया।


जूनियर कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने वाले जेवर निवासी अफसर सैफी को टेबल फैन, ट्रॉफी और गोल्ड मेडल देकर मुख्य अतिथि काकू मिस्टर एशिया और विशिष्ट अतिथि एम.एफ. कुरैशी गुलफरोज चौधरी ने सम्मानित किया।


इंडिया आयत क्लासिक जिम के मैनेजर राशिद खान ने बताया कि प्रतियोगिता जिम के स्टूडेंट्स की मांग पर कराई गई और इसमें पहलवानों का हौसला काफी ऊंचा रहा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हर तीन महीने में बॉडी कंपटीशन इवेंट आयोजित किया जाएगा।


इस मौके पर मोहम्मद उवैश, मोहम्मद पवार, सोनू कुरैशी, जीशान कुरैशी, आमिर लादेन, हाशिम कुरैशी, सुहैल चौधरी, नाजिम शुक्ला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।