See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-27 11:16:05

जिला कारागार बुलन्दशहर, बाल संप्रेक्षण गृह एवं सरस्वती विद्या मन्दिर लाॅ काॅलिज, शिकारपुर में संविधान दिवस के रूप मनाया गया

अपने-अपने कार्यालयों में संविधान की प्रति के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया

बुलंदशहर में  संविधान दिवस एवं विधि दिवस  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 26 नवम्बर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलन्दशहर, समस्त न्यायालय, समस्त तहसील विधिक सेवा समिति बुलन्दशहर, खुर्जा, सिकन्द्राबाद, शिकारपुर, अनूपशहर, स्याना, डिबाई, बाह्य स्थित न्यायालय खुर्जा, अनूपशहर, ग्रामीण न्यायालय स्याना, डिबाई, जिला कारागार बुलन्दशहर, बाल संप्रेक्षण गृह एवं सरस्वती विद्या मन्दिर लाॅ काॅलिज, शिकारपुर में संविधान दिवस के रूप मनाया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कर्मचारियों द्वारा ,न्यायालयों में समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर अपने-अपने कार्यालयों में संविधान की प्रति के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, तथा मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी, और जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों व बाल संप्रेक्षण गृह में आवासित बालकों को श्री शहजाद अली, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर एवं चीफ,लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम बुलन्दशहर, द्वारा भारत के संविधान में उल्लिखित 11 मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी तथा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया, सरस्वती विद्या मंदिर लाॅ काॅलिज, शिकारपुर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम किया गया, जिसमें श्री शहजाद अली, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलन्दशहर द्वारा सहभागिता की गयी, जिसमें उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया तथा भारतीय संविधान की मूल रचना, नागरिकों के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया, हमारे संविधान के प्रारम्भ मंे मौलिक अधिकारों को उल्लिखित किया गया था। मौलिक कर्तव्यों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए बताया कि हर नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करे तो हर एक नागरिक के अधिकार स्वतः सुरक्षित हो जायेगें आदि के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त अधिकारीगण, समस्त कर्मचारीगण, निरूद्ध बंदी, आवासित किशोर अपचारी, समस्त तहसीलकर्मी, सरस्वती विद्या मंदिर लाॅ काॅलिज, शिकारपुर के विद्यार्थी लगभग 2000 व्यक्ति उपस्थित रहे।