See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-02 19:49:59

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कृषि प्रसार कार्यक्रम आयोजित, स्वयं सहायता समूहों को मिला ऋण

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कृषि प्रसार कार्यक्रम आयोजित, स्वयं सहायता समूहों को मिला ऋण

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर में 1 मार्च को जिला पंचायत सभागार में पंजाब नेशनल बैंक के बुलंदशहर मंडल कार्यालय द्वारा कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के औपचारिकीकरण और कृषि अवसंरचना निधि योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया पूरी की गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना उपस्थित रहे। साथ ही, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपआयुक्त श्री सूबेदार सिंह यादव, जिला मिशन प्रबंधक श्री मनीष जैन, पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय दिल्ली से महाप्रबंधक श्री सुमेश कुमार, मंडल प्रमुख श्री नीरज सिन्हा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अभिषेक गुप्ता सहित बैंक के अधिकारी, ब्लॉक स्तर के कर्मचारी और बैंक सखियों समेत करीब 300 लोगों ने इसमें भाग लिया।


मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक के इस प्रयास की सराहना करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलकर जिले के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उपआयुक्त श्री सूबेदार सिंह यादव ने भी बैंक के प्रयासों की प्रशंसा की और समूह के बचत खाता खोलने में आ रही समस्याओं से बैंक को अवगत कराया। मंडल प्रमुख ने आश्वासन दिया कि बैंक भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा और ऋण वितरण एवं खाता खोलने में सहायता प्रदान करेगा।


अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि 17 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान किए गए, और उन्हें ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर 30 स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट स्वीकृति पत्र तथा कृषि अवसंरचना निधि के तहत 5 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक सखियों, ब्लॉक अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूहों, शाखा प्रबंधकों और कृषि अधिकारियों को सम्मानित किया गया।