See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-02 19:48:57

प्राइवेट अस्पताल में लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल

प्राइवेट अस्पताल में लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

जहांगीराबाद (सचिन शर्मा)। जहांगीराबाद में एक निजी अस्पताल में मरीज के तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें अस्पताल स्टाफ को लाठी-डंडे लेकर तीमारदारों के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है।


घटना वेदांता अस्पताल की बताई जा रही है, जहां मरीज को इलाज के लिए लाया गया था। इलाज से पहले फीस जमा करने की बात पर तीमारदारों ने डॉक्टर को बुलाने की मांग की, जिससे अस्पताल स्टाफ से उनकी बहस हो गई। देखते ही देखते यह विवाद रिसेप्शन से सड़क तक आ पहुंचा और हिंसक झड़प में बदल गया। अस्पताल स्टाफ ने लाठी-डंडों से लैस होकर तीमारदारों का पीछा किया, जिससे बचने के लिए वे पास के एक अन्य निजी अस्पताल में घुस गए, लेकिन वहां भी स्टाफ ने उन पर हमला कर दिया।


मामले की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज नितिन जावला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। लेकिन इसके बाद पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए सिर्फ मरीज के तीमारदारों पर धारा 151 के तहत चालान कर दिया, जिससे पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।


इस घटना का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अस्पताल स्टाफ को एक ब्लैक स्कॉर्पियो के शीशे तोड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाठी-डंडों से गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।


पुलिस की एकतरफा कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।