See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-14 13:22:21

गाजियाबाद - विजय नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भव्य रोड शो की तैयारियों पर बैठक संपन्न

भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज नेहरू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चुनाव प्रभारी हरिओम शर्मा करते हुए कमान चुनाव संयोजक आशु वर्मा ने संभाली। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया गया और सभी के कार्यों का आवंटन किया गया।


इस 1200 मीटर लंबे रोड शो के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत के लिए विशेष टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों और आयोजन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।


बैठक में महानगर के महामंत्री पप्पू पहलवान,  महामंत्री गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी,  महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी और चुनाव सह संयोजक सुनील यादव, आशुतोष शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।