See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-01 01:51:32

प्रयागराज महाकुंभ में तैनात DSP की मौत, 10 दिन पहले छोटे भाई की भी थम गईं सांसें, तेरहवीं से पहले घर में कोहराम

अंतिम दर्शन के लिए शव को गांव लाया गया है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।महाकुंभ में तैनात डीएसपी की बीमारी के चलते गुरुवार की सुबह मौत हो गई। डीएसपी मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले थे। शव पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस उपाधीक्षक का अंतिम संस्कार उनके निजी आवास कानपुर नगर के श्यामनगर से राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। 15 दिन तक प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में थे भर्ती जानकारी के अनुसार, जिले के औंग थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय जयसिंह परिहार पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात थे। जय सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वह कासगंज के ट्रैफिक पुलिस में डीएसपी थे। वर्तमान में डीएसपी की महाकुंभ प्रयागराज में ड्यूटी लगी थी।बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक डीएसपी जयसिंह की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें प्रयागराज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इस दौरान डीएसपी जयसिंह का करीब 15 दिनों तक इलाज चलता रहा लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। सीओ के आकस्मिक मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भाई के 13वीं संस्कार में जाने से पहले ही थम गईं सांसें डीएसपी जयसिंह के छोटे भाई संजय सिंह परिहार की गत 17 फरवरी को मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि डीएसपी जयसिंह अपने भाई के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में जाने की तैयारी में थे। परिजनों के अनुसार डीएसपी जयसिंह का अंतिम संस्कार उनके निज निवास श्याम नगर कानपुर से होगा।अचानक सीओ की हुई मौत से पत्नी बिसुना सिंह के साथ बेटी जया और जागृति रो-रोकर बेहाल रहीं। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि सीओ की बीमारी से प्रयागराज में मौत हुई है। अंतिम दर्शन के लिए शव को गांव लाया गया है।