See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-01 01:50:54

महाकुंभ में 400 से ज्यादा अपराध दर्ज:चोरी और झपटमारी की सबसे अधिक शिकायतें, संतों के भी मोबाइल गायब

महाकुंभ के 45 दिनों में अपराधियों ने जमकर सक्रियता दिखाई।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)। महाकुंभ के 45 दिनों में अपराधियों ने जमकर सक्रियता दिखाई। कोतवाली थाने में कुल 404 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें सबसे अधिक मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आईं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 56 थाने और 155 पुलिस चौकियां स्थापित की गईं। साइबर और स्वाट टीम को भी तैनात किया गया। सभी अपराधों की रिपोर्ट दर्ज करने की व्यवस्था केवल कोतवाली थाने में की गई थी। महाकुंभ में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ संत और महामंडलेश्वर भी अपराधियों के निशाने पर रहे। कई संतों की गाड़ियों से नगदी और कीमती सामान चोरी हुआ। एक संत पर बिजली के ठेकेदारों द्वारा हमला भी किया गया। परेड क्षेत्र से एक गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार पहला और आखिरी मुकदमा दोनों मोबाइल चोरी के थे। इस दौरान हेलीकॉप्टर और कॉटेज बुकिंग फ्रॉड के मामले भी सामने आए। साइबर क्राइम और मारपीट की घटनाएं भी दर्ज की गईं। अपराध रोकने के लिए विशेष टीमें लगाई गईं। मौनी अमावस्या से पहले पुलिस ने परेड क्षेत्र से एक गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया। लेकिन इसके बाद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, जबकि चोरी और छिनैती की घटनाएं लगातार होती रहीं। कमिश्नरेट में ट्रांसफर होंगी फाइल महाकुंभ मेले का समापन 27 को आधिकारिक रूप से हो गया है। ऐसे में अब महाकुंभ मेले के कोतवाली थाने में दर्ज की गई सभी एफआईआर की फाइल कमिश्नरेट प्रयागराज में ट्रांसफर की जाने की तैयारी की जा रही है। आमतौर पर मेला क्षेत्र के मुकदमों की फाइल दारागंज थाने को भेजी जाती है।हालांकि, इस बार केस की संख्या अधिक होने के कारण विवेचना के लिए दूसरे थानों को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। मेला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही सभी केस प्रयागराज कमिश्नरेट को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।