See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-01 01:46:02

गुटखे से शुरू हुआ विवाद एसिड अटैक पर खत्म, मारपीट के बाद हमला, चार झुलसे

मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से एसिड फेंका गया

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।नैनी थाना क्षेत्र के कॉटन मिल तिराहे के समीप गुरुवार की रात लगभग पौने नौ बजे मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से एसिड फेंका गया। इससे दूसरे पक्ष की दो महिला सहित चार लोग आंशिक रूप से झुलस गए। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पुलिस दोनों पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।कॉटन मिल के समीप प्रमोद केसरवानी का बेटा वेदांत गुरुवार की रात पड़ोस के एक जनरल स्टोर की दुकान पर गुटखा खरीदने गया था। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। कहासुनी के बीच दोनों पक्ष के परिजन एक दूसरे पर टूट पड़े। दोनों पक्ष के बीच सड़क पर मारपीट होने से राहगीरों व आस-पास के लोगों में खलबली मच गई।आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष बोतल में तेजाब लेकर आया और दूसरे पक्ष के लोगों पर फेंकने लगा। तेजाब के छींटे पड़ने से वेदांत के चाचा अनुज केसरवानी व मनोज केसरवानी, मां विनिता व चाची ममता झुलस गए। थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। लेनदेन के विवाद में किया फायर पाइप फैक्टरी में पाटर्नशिप का फर्जी एग्रीमेंट बनाकर 31.98 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित ने जब आरोपी से रुपये वापस मांगा, तो उस पर तमंचे से फायर कर दिया। सौभाग्य से गोली सिर के ऊपर से गुजर गई। जार्जटाउन की पुलिस ने अश्वनी सिंह की तहरीर पर मुख्य आरोपी सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अश्वनी सिंह की तहरीर पर सत्यप्रकाश सिंह सहित उसके साथी कुलदीप वर्मा, खालिद, शिवदत्त शुक्ला, राहुल वर्मा, प्रवेश उपाध्याय, सतीश गौतम, अजय मिश्रा व रामबाबू पाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है