See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-27 11:12:16

भीम वाहिनी द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

भीम वाहिनी के द्वारा 75 वें संविधान दिवस सातवीं बार बुलंदशहर में मलका पार्क काला आम बुलंदशहर में मनाया गया

बुलंदशहर मंगलवार को भीम वाहिनी  के द्वारा 75 वें संविधान दिवस सातवीं बार बुलंदशहर में मलका पार्क काला आम बुलंदशहर में मनाया गया भीम वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनपाल गौतम ने कहा है कि संविधान दिवस पर मा0 सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी की जातियों के नौकरियों के आरक्षण के वर्गीकरण कर जातियों को बांटने का आदेश दिया है के विरोध में संविधान बचाओ देश बचाओ को लेकर भीम वाहिनी संविधान दिवस पर धरना देकर विरोध प्रकट किया है भारत सरकार से मांग कर रहे है की शीतकालीन सत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालकर लोकसभा में विधेयक लाकर नया कानून बनाये जाने की मांग को लेकर धरना दिया गया है ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी बुलंदशहर के माध्यम से दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।