See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-01 01:45:08

प्रयागराज में बेलन नहर में गंदगी का अंबार:एक महीने पहले 1.62 लाख लागत से हुई थी सफाई, किसान और स्थानीय लोग परेशान

एक महीने पहले 1.62 लाख रुपये की लागत से कराई गई सफाई बेअसर साबित हुई है

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।मेंजा क्षेत्र में बेलन नहर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। एक महीने पहले 1.62 लाख रुपये की लागत से कराई गई सफाई बेअसर साबित हुई है। नहर की सफाई के लिए पोकलैंड मशीन और कई कर्मियों की तैनाती की गई थी। लेकिन सफाई के बाद जब नहर में पानी छोड़ा गया, तो वास्तविक स्थिति सामने आ गई। नहर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल रही है। इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान हैं। उनके खेतों में लगातार गंदा पानी जा रहा है। क्षेत्र के बहेलियापुर, बरहा कला, गरेठा और दीघिया गांव के निवासियों ने इस समस्या को लेकर अपनी नाराजगी जताई है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार काफी रुपये खर्च करने के बावजूद नहर की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। नहर विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि वे इसकी जांच कराएंगे। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।