See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-01 01:37:39

चंडीगढ़ से चोरी की कार सहित बिजनौर का वाहन चोर पिलखुवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है आपको बता दें हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्जय सिंह के निर्देशानुसार थाना पिलखुवा उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर सिखेडा बम्बा के पास चेकिंग के दौरान अरबाज सैफी पुत्र अल्लादिया सैफी नि० मौ० बन्दूक चियान बंसल सिनेमा के पास कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर  वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुंडई औरा कार व अवैध असलहा बरामद किया है जहां पुलिस पूछताछ में वाहन चोर ने बताया कि उक्त बरामद कार को कुछ दिन पहले मेरे द्वारा चंडीगढ़ से चोर की गयी थी तथा  लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।