See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-01 01:36:33

गलगोटिया विश्वविद्यालय ने एएसीएसबी टीम का किया भव्य स्वागत – वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम।

प्रतिष्ठित एएसीएसबी (एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस) टीम की मेजबानी की

गलगोटिया विश्वविद्यालय को इस बात पर बहुत गर्व है कि उसने प्रतिष्ठित एएसीएसबी (एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस) टीम की मेजबानी की। यह यात्रा विश्वविद्यालय की वैश्विक शिक्षा मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित एएसीएसबी प्रतिनिधियों-डॉ. जियोफ पेरी, सोफिया पोह और प्रथाप दास- का स्वागत करने का गौरव प्राप्त हुआ।  उन सभी प्रतिनिधियों के बहुमूल्य सुझावों और महत्वपूर्ण मार्गदर्शन ने गलगोटिया विश्वविद्यालय के शैक्षणिक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया, सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया और संचालन निदेशक आराधना गलगोटिया ने एएसीएसबी टीम का बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने एएसीएसबी टीम के मार्गदर्शन को विश्वविद्यालय की वैश्विक शैक्षणिक उत्कृष्टता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक बताया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  सुनील गलगोटिया ने कहा, “हमें एएसीएसबी टीम की इस महत्वपूर्ण यात्रा से अत्यधिक सम्मान प्राप्त हुआ है। उनकी गहन अंतर्दृष्टि और रणनीतिक सुझाव हमारे अकादमिक ढांचे को और मजबूती प्रदान करेंगे। उनके महत्वपूर्ण सुझाव हमारे पाठ्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने, संकाय विकास को सुदृढ़ करने और छात्रों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने में सहायता करेंगे।   विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि “गलगोटिया विश्वविद्यालय का उद्देश्य एक ऐसा शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना है जो वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप हो और छात्रों को कॉर्पोरेट जगत की चुनौतियों के लिए तैयार करे। एएसीएसबी टीम का यह दौरा हमारी अंतरराष्ट्रीय मान्यता की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।” उन्होंने आगे कहा कि उच्च शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।   गलगोटियास विश्वविद्यालय अनुसंधान, नवाचार और उद्योग-केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है। एएसीएसबी टीम का यह दौरा विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के हमारे प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाएगा। विश्वविद्यालय एएसीएसबी टीम के बहुमूल्य योगदान के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता है और उनके महत्वपूर्ण सुझावों को लागू करने के लिए तत्पर है, जिससे हम वैश्विक प्रत्यायन के अपने लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर रहेंगे।