See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-27 11:11:19

मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जनपद की सभी तहसीलों में लेखपाल आज से करेंगे हड़ताल

लेखपाल के साथ की मारपीट को लेकर शिकारपुर तहसील में लगातार 6 दिन से लेखपालों का धरना जारी है

बुलंदशहर लेखपाल के साथ की मारपीट को लेकर शिकारपुर तहसील में लगातार 6 दिन से लेखपालों का धरना जारी है। उधर लेखपाल संघ की जिला कमेटी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया है कि मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे लेखपालों में रोष पनप रहा है। उसी को लेकर बुधवार 27 नवंबर आज से पूरे जनपद की 7 तहसीलों के लेखपाल हड़ताल करेंगे शिकारपुर तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक जनपद के सभी लेखपाल हड़ताल पर रहेंगे । शिकारपुर तहसील में 6 दिन से लेखपालों की हड़ताल चल रही है। लेकिन किसी अधिकारी द्वारा कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है लगता है जनपद की सभी तहसीलों में लेखपाल हड़ताल पर रहने के बावजूद सभी तहसीलों में लेखपालों से संबंधित कार्य नहीं हो सकेंगे जिससे किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आरोपियों के खिलाफ 30 तारीख तक कार्यवाही नहीं हुई तो यह धरना तहसील स्तर से फिर 2 दिसंबर को सभी तहसीलों का धरना सदर तहसील बुलंदशहर में संयुक्त रूप से होगा। यदि फिलहाल की बात करें तो दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्यवाही को लेकर अड़े हुए हैं। देखते किस पर कार्यवाही होगी क्योंकि लेखपाल पर भी किसान पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए थे। उधर इस लेखपालों के धरना में समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश चकबंदी संघ व उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ शाखा बुलंदशहर ने भी अपना समर्थन पत्र दिया है।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार अनूप शर्मा सचिन गर्ग मुकेश शर्मा राहुल शर्मा ईश्वर चंद जयप्रकाश दयाशंकर धर्मवीर सिंह नरेश शर्मा अनिल कुमार खगेश कुमार अकलीम नीरज कुमार शिवकुमार राणा जितेंद्र कुमार हर्षित माथुर सहित समस्त लेखपाल धरना स्थल पर मौजूद रहे।