See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-27 11:08:09

द्वितीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

जयरामपुर में श्रीओम शर्मा के आवास पर द्वितीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

बुलंदशहर। मंगलवार को जयरामपुर में श्रीओम शर्मा के आवास पर द्वितीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित द्वितीय शिविर में 179 मरीज ने पंजीकरण कराए। शिविर में 28 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है। मरीजों का अलीगढ़ के गांधी आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएंगे। छतारी थाना क्षेत्र के गांव जयरामपुर (कीरतपुर) में मंगलवार को द्वितीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता यशु शर्मा, सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज चौधरी, थाना प्रभारी संदीप सिंह, पहासू भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अहमदगढ़ मंडल अध्यक्ष रवेंद्र मीणा, आयोजक श्रीओम शर्मा, नेत्र चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। द्वितीय नेत्र जांच शिविर में 179 मरीजों ने पंजीकरण कराया है। नेत्र चिकित्सकों ने जांच के बाद 28 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती कर लिया है। शिविर में मरीजों की बीपी, शुगर सहित अन्य जांच की गई। जहां जांच के जो उपरांत मरीजों को दवाई भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर रघुवीर शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, नरदेव शर्मा, परविंदर देशवाल (क्षेत्रीय सह - संयोजक, दिव्यांग प्रकोष्ठ, पश्चिम क्षेत्र), राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह, पहलाद सिंह ग्राम प्रधान समसपुर, अनिल कुमार सूर्यवंशी, जगनेश चौधरी, पवन चौधरी, रामपाल सिंह बघेल, सचिन शर्मा, विनोद कुमार, दिनेश गिरी, राहुल चौधरी, सुशील शर्मा, सर्वेंद्र शर्मा, अजय वशिष्ठ, भारत गौड़, सुनील पूरी, मिस्कीन खां, गजराज सिंह, निशांत कुमार, हर्षवर्धन शर्मा बनेल आदि लोग मौजूद रहे।