See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-27 11:05:55

संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया

नगर पालिका परिषद राजबाला देवी, के नेतृत्व में पालिका के सभासद व कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया

शिकारपुर । नगर पालिका में शासनादेश में संविधान दिवस के अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राजबाला देवी, के नेतृत्व में पालिका के सभासद व कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया उपस्थित सभी सभासद व पालिका कर्मचारी को मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित शपथ करायी गयी इस अवसर पर सभासद गौतम सूर्यवंशी, वीरेन्द्र गर्ग, रंजीत सैनी, मोहन लाल सैनी, व नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे  ।