See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-28 07:07:15

प्रयागराज से 143 देशों तक पहुंचे पवित्र अक्षयवट के पत्ते, कलश में गंगाजल

दुनिया के 143 देशों में पवित्र अक्षयवट के पत्ते पहुंचे।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)। महाकुंभ संगम की रेती पर 13 जनवरी से लगा महाकुंभ बुधवार को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान दुनिया भर से आए मेहमानों ने यहां आकर सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन को अपनी आंखों से न सिर्फ देखा, बल्कि संगम की रज और त्रिवेणी का जल भी ले गए। दुनिया के 143 देशों में पवित्र अक्षयवट के पत्ते पहुंचे। दरअसल, खास मेहमानों के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की पहल पर 200 विशेष बॉक्स तैयार करवाए गए थे।जिसमें पवित्र अक्षयवट के पत्ते और संगम का जल एक कलश में भरकर रखा गया था।डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने इसकी जिम्मेदारी सीडीओ गौरव कुमार को दी थी। सीडीओ के निर्देश पर एनआरएलएम की टीम ने इस बॉक्स को तैयार किया था। पिछले दिनों यहां आए 73 देशों के राजनायिकों व 70 अन्य देशों से आए अतिथियों को यह बॉक्स भेंट किए गए थे। इसके साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों को यह बॉक्स भेंट किए गए। एनएलआरएम के जिला मिशन प्रबंधक शरद कुमार सिंह ने बताया कि किन अतिथियों को यह बॉक्स दिया जाना है इसकी सूची प्रतिदिन उन्हें सीडीओ की ओर से दी गई।जिसके बाद इसे तैयार कराकर मेला प्राधिकरण भेजा जाता था। पर्यटन विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अमेरिका, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रिका, नेपाल, श्रीलंका सहित अन्य देशों से चार करोड़ से अधिक विदेशी प्रयागराज पहुंचे हैं। अफसरों का कहना है कि यह आंकड़ा 15 फरवरी तक का है। अंतिम तौर पर आकलन के बाद यह संख्या और बढ़ेगी ओडीओपी के उत्पादों की खूब हुई बिक्री महाकुम्भनगर मेला क्षेत्र स्थित एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी के आखिरी दिन बुधवार को खरीदारों का तांता लगा रहा। दुकानदारों ने प्रदर्शनी में पहुंच रहे लोगों को विशेष डिस्काउंट और गिफ्ट के रूप में सामग्री दी। प्रदर्शनी में बागपत की चादर, हाथरस की हींग, अलीगढ़ के बने पीतल के उत्पाद समेत तमाम सामानों की बिक्री की गई। यह उत्पाद श्रद्धालुओं को भी खूब पसंद आ रहे हैं। प्रदर्शनी का केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राकेश सचान समेत यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम अतिथि भ्रमण कर चुके हैं।