See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-28 07:00:09

ग्रेटर नोएडा में किसानों का एनपीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन, बिजली समस्याओं पर वार्ता विफल

प्रदर्शन के दौरान, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने एडीसीपी मिश्रा के माध्यम से वार्ता का प्रस्ताव रखा,

ग्रेटर नोएडा। बिजली समस्याओं को लेकर किसान सभा और किसान एकता संघ के नेतृत्व में किसानों ने तुगलपुर स्थित एनपीसीएल दफ्तर का घेराव कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के दौरान, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने एडीसीपी मिश्रा के माध्यम से वार्ता का प्रस्ताव रखा, जिसमें 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिजली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। हालांकि, वार्ता में खेड़ी गांव में बिजली कर्मचारियों द्वारा की गई बदतमीजी की घटना में शामिल कर्मियों के सस्पेंशन को छोड़कर अन्य किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई। इससे किसानों में भारी रोष फैल गया।  

एनपीसीएल के बहिष्कार का ऐलान  

किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्याओं को लेकर वार्ता विफल होने के बाद गांववालों ने सर्वसम्मति से एनपीसीएल की बिजली न लेने का फैसला किया। ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर यूपीपीसीएल से बिजली आपूर्ति की मांग रखी और स्पष्ट किया कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, वे बिजली बिल नहीं भरेंगे।  

प्रशासन को दी चेतावनी  

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि एनपीसीएल के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित करने के लिए बड़े पैमाने पर ग्राम सभाओं और बैठकों का आयोजन किया जाएगा। यदि प्रशासन जल्द निर्णय नहीं लेता, तो ग्रामीण अपनी लड़ाई को और तेज करेंगे।  

किसानों का आरोप—एनपीसीएल कर रही है शोषण

पत्रकारों से बातचीत में डॉ. रूपेश वर्मा ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी के अधिकारी अपनी बात पर टिकते नहीं हैं और ग्रामीणों पर झूठे बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कर उनका शोषण कर रहे हैं। उन्होंने खेड़ी गांव के संतराज के साथ हुई मारपीट का उदाहरण दिया। मुकेश खेड़ी ने कहा कि किसान अब एनपीसीएल की बिजली नहीं लेंगे और यूपीपीसीएल से सप्लाई की मांग करेंगे।  

जल्द होगा बड़ा आंदोलन  

इस संबंध में जल्द ही हजारों ग्रामीण जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।  


प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल

घेराव और धरना-प्रदर्शन के दौरान वीर सिंह नागर, गवरी मुखिया, निशांत रावल, निशांत भाटी, मनोज प्रधान, पप्पू ठेकेदार, भोजराज रावल, सतीश यादव, अरुण एडवोकेट, अजीत, उधम सिंह एडवोकेट, जय किशन, सतीश नेता, लीलू नेता, सुंदर प्रधान, डॉ. जगदीश, देशराज राणा, नितिन चौहान, अजब सिंह, धर्मेंद्र, तेजपाल प्रधान, यतेंद्र भाटी, निरंकार प्रधान, अजब सिंह (सलारपुर), कालू (खोदना खुर्द), नरेश नागर, रईसा चौहान समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।