See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-28 06:56:53

मा0सदस्या डॉ0मीनाक्षी भराला ने की जन सुनवाई, आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए किया पुष्टाहार वितरित

जन सुनवाई कार्यक्रम में 19 महिलाओं की शिकायतों पर जनसुनवाई की गयी।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ की मा0सदस्या डॉ0मीनाक्षी भराला के द्वारा लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, नया बस अड्डा गाजियाबाद के निरीक्षण भवन में जनपद के अधिकारियों के साथ परिचय बैठक एवं महिला जनसुनवाई व सम्बंधित विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से एडीसीपी क्राइम श्री सच्चिदानन्द, उप मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अनुराग, बीएसए श्री ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी,  अपर पुलिस आयुक्त श्रीमती श्वेता, महिला थाना प्रभारी श्रीमती रितु सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। जन सुनवाई कार्यक्रम में 19 महिलाओं की शिकायतों पर जनसुनवाई की गयी। जिसमें 06 प्रकरणों में माननीय सदस्या द्वारा सीधे विभागाध्यक्षों से वार्ता करते हुए शिकायतों के शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अन्य मामलों में सम्बंधित विभागों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर आख्या माननीय महिला आयोग उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित करने हेतु निर्दे​श दिए। तदोपरांत मा0 सदस्या द्वारा आंगनवाडी केन्द्र ग्राम करहेड़ा का निरीक्षण करते हुए पुष्टाहार वितरित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मनोज कुमार पुष्कर उपस्थित रहे।