See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-28 06:55:54

हापुड़ में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, हेलमेट और सीटबेल्ट अनिवार्य, नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

हापुड़ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जेय सिंह, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्रीमती छवि सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि योगेश, जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन, एनएचएआई गाजियाबाद, मुरादाबाद और मेरठ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स, यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मौ. दानिश कुरैशी, सूचना विभाग के प्रचार सहायक, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज और सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।  बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर "नो हेलमेट, नो फ्यूल" नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए और जिला पूर्ति अधिकारी को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी यातायात नियमों का पालन करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी यातायात नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसका चालान काटा जाएगा। उन्होंने आम जनता के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को भी हेलमेट और सीटबेल्ट के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।  बैठक के दौरान ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि निजामपुर और ततारपुर बाईपास पर साइनबोर्ड लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने एनएचएआई के अधिकारियों को ततारपुर और निजामपुर बाईपास पर स्पीड डिटेक्टर लगाने के निर्देश दिए ताकि तेज गति से वाहन चलाने वालों पर नजर रखी जा सके। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए गए और पीडब्ल्यूडी द्वारा ब्लैक स्पॉट्स पर किए गए सुधारात्मक कार्यों की जानकारी दी गई।  इसके अलावा, जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में छात्रों और उनके अभिभावकों को हेलमेट और सीटबेल्ट पहनने के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को नियमित रूप से स्कूलों में निरीक्षण करना चाहिए और हेलमेट तथा सीटबेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही करनी चाहिए। स्कूलों के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को भी यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी वाहन चालक सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।  बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य आवश्यक विषयों पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अंत में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने सभी अधिकारियों और उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक समाप्त की गई।