See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-28 06:53:34

*ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने महाशिवरात्रि पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का किया आयोज

श्रीमती रेखा नगर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया।

हापुड़।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक  आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ श्रीमती रेखा नगर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया। कार्यक्रम में शिव शंकर की झांकी एवं शिव तांडव आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा और साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया  जिसमें सेवा केंद्र प्रभारी ज्योति बहन जी ने सबको परमात्मा शिव का परिचय देते हुए शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य समझाया गया उन्होंने कहा कि परमात्मा शिव के अवतरण दिवस की यादगार में शिवरात्रि मनाई जाती है और इस दिन शिवरात्रि पर शिव से ध्यान लगाकर जीवन  का अंधकार मिटाना हैं ।बागपत से आई ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर शिवरात्रि पर हम अंक और धतूरा शिव पर चढ़ते हैं आज हम सब संकल्प लेते हैं की  हम अपनी बुराइयों को छोड़कर अच्छे जीवन में प्रवेश करें। अंक और धतूरा  नशे की निशानी है काम क्रोध लोभ मोह अहंकार का त्याग करें ,शिवजी पर बेर चढ़ाने के साथ साथ जिसके साथ हमारा बैर उस बैर को ही त्याग दे ब्रह्माकुमारी स्वर्ण बहन ने सबको द्यान(मेडिटेशन) की विधि सीखाकर मेडिटेशन कराया कार्यक्रम में दीपक जलाकर सबके साथ प्रेम से व्यवहार का संकल्प कराया।