See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-28 06:52:00

कुचेसर रोड चौपला पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 35 यूनिट रक्तदान

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला स्थित स्याना रोड पर चौधरी मार्केट बालाजी डिजिटल एक्स-रे सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्त दान शिविर देव नंदिनी अस्पताल एवं ब्लड बैंक हापुड संस्था द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 35 युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया संस्था द्वारा युवाओं को रक्त वीर सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। रक्तदान महादान है जिसके द्वारा जरूरतमंद को ब्लड देकर उसका जीवन बचाने का महत्वपूर्ण योगदान रहता है संस्था के बारिश डॉक्टर द्वारा ज्यादा से ज्यादा ब्लड दान करने की अपील की है।