See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 03:04:53

फरीदाबाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के तीन आरोपी वाराणसी से किए गिरफ्तार

आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फरीदाबाद । क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने तीन आरोपियों को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरि नगर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि पांच फरवरी को क्रेडिट कार्ड से 17 लाख 985 रुपए ठग लिए। शिकायत में बताया कि उसके पास एक ठग का फोन आया और ठग ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने की बात कही। ठग ने वीडियो कॉल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली और ओटीपी भी ले लिया। जिसके संबंध में थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रियांशु मिश्रा(23) निवासी नियर अंसारी नर्सिंग होम जिला प्रतापगढ, देवराज भाटी(33) निवासी गाजियाबाद उतर प्रदेश व विक्रान्त(30) निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रियांशु कॉलर का काम करता है तथा अन्य दोनों आरोपी देवराज व विक्रांत सिम, मोबाइल फोन, डाटा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करते हैं। आरोपी लोगों से फोन पर बात करके उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल व ओटीपी प्राप्त करके ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड की डिटेल व ओटीपी प्राप्त करके बिलिंग किट के माध्यम से शॉपिंग की थी। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।