See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:36:11

प्रयागराज में बाइकर्स गैंग मनमानी वसूली कर रहे:शहर के बाहर वाहनों की पार्किंग, 2 किमी के 800 रुपए तक वसूल रहे; 300 का चालान

महाकुंभ में आम पब्लिक को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)। महाकुंभ में आम पब्लिक को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। ऐसे में बाइकर्स गैंग इसका लाभ उठाने में लगे हैं। बाइकर्स गैंग लोगों से मनचाहा पैसा वसूल रहे हैं। एक से दो किलोमीटर के लिए 500 से 800 रुपए वसूल रहे है। पुलिस भी अब ऐसे बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने लगी है। अभी तक पुलिस 300 से अधिक बाइकर्स पर कार्रवाई कर चुकी है। सुबह चार बजे होती बाइकर्स की मेला क्षेत्र में इंट्री  बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वह मेला क्षेत्र में भोर में चार बजे के आस-पास मेला क्षेत्र में प्रवेश करते हैं। इसके बाद नैनी में पुराने यमुना पुल के नीचे लगी बैरिकेडिंग के पास वहां खड़े रहते हैं। पांच से सात किलोमीटर तक पैदल चलने वालों से वह प्रति व्यक्ति किराया की बात करते हैं। इसमें पांच सौ से 800 रुपए तक में यात्री तैयार हो जाते हैं। एक बाइक पर दो यात्री बैठाते हैं। ऐसे में एक राउंड में एक हजार से 1600 रुपए तक बन जाता है। रात में किराया प्रति व्यक्ति एक हजार से 1200 रुपए तक पहुंच जाता है। यात्री भी मजबूरी में पैदल चलने से बचने के लिए किराया देने को तैयार हो जाते हैं। कई ऐसे बाइकर्स भी है, एक रात में तीन से चार हजार रुपए तक कमा रहे थे। सोमवार को 88 वाहनों का हुआ चालान प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से मनमानी पैसा वसूलने की शिकायत लगातार हो रही है। ऐसे पुलिस ने भी अब कार्रवाई की शुरुआत कर दी। पुलिस की तरफ से सोमवार को ही 88 वाहनों का चालान किया गया। इसमें बाइकर्स गैंग के साथ ही ऐसे वाहन भी शामिल रहे, जो सड़क पर गलत तरीके से वाहनों को खड़ किए हुए थे। इसके अलावा पहले भी पुलिस की तरफ से 200 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार बाइकर्स गैंग को चिह्नित किया जा रहा है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भी ऐसे वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जिससे देश के अलग- अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचाया जा सके।