See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:34:16

प्रयागराज में स्कूल संचालक की हत्या, एसिड से जलाया:घर से 2 किमी दूर लाश फेंकी, मोबाइल खेत में दफनाया; गांव की लड़की को पुलिस ने पकड़ा

प्रयागराज में स्कूल संचालक अरुण कुमार सिंह पटेल (26) की हत्या कर दी गई

प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)। प्रयागराज में स्कूल संचालक अरुण कुमार सिंह पटेल (26) की हत्या कर दी गई। घटना कोरांव थाना क्षेत्र के पटेहरी गांव की है। हत्यारे घर से दो किमी दूर शव फेंककर भाग निकले। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को एसिड से जलाया।अरुण शनिवार शाम से घर से लापता थे। घर वालों ने गांव की ही रहने वाली परिचित युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पटेहरी निवासी लालचंद्र के बेटे अरुण शनिवार शाम घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। देर रात तक घर न पहुंचने पर तलाश की गई। फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद घर वालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पीट-पीटकर हत्या की, मोबाइल खेत में दफनाया मंगलवार सुबह अरुण का शव घर से 2 किमी दूर खेत में मिला। हत्यारों ने उनका मोबाइल खेत में दफना दिया था। चश्मदीदों के मुताबिक, अरुण के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई। इसके बाद शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया। युवती और उसके पिता-भाई की गिरफ्तारी की मांग मंगलवार दोपहर परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। परिजनों का कहना था कि गांव की ही परिचित युवती और उसके घर वालों ने अरुण की हत्या की है। तीनों की गिरफ्तारी हो, इसके बाद शव उठाने देंगे। घंटेभर बाद पुलिस के आश्वासन पर परिजन मान गए। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। लालचंद की तहरीर पर गांव के ही सुशील तिवारी, उनकी बेटी अर्चना और बेटे के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। - विवेक चंद्र यादव, DCP यमुनानगर अरुण और युवती की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि अरुण और हत्या में नामजद कराई गई युवती के बीच लंबे समय से जान-पहचान थी। दोनों एक-दूसरे से बात भी करते थे। पूछताछ में युवती ने भी स्वीकारा है कि अरुण से उसका मिलना-जुलना था। पुलिस अरुण और युवती की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।