See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:33:15

महाशिवरात्रि के बाद ये ट्रेनें नहीं आएंगी प्रयागराज, होली के लिए इन ट्रेनों का इंतजाम, देखें

महाशिवरात्रि के बाद भी संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लम्बी दूरी की 14 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।महाशिवरात्रि के बाद भी संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लम्बी दूरी की 14 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। ये ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन होकर नहीं गुजरेंगी। 28 फरवरी को 12562 नई दिल्ली जय नगर, 15657 दिल्ली कामख्या, 12506 आनंद विहार ट. कामख्या, 12488 आनंद विहार ट. जोगबनी, 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार, 12165 लोकमान्य तिलक ट, गोरखपुर, 12539 यशवंतपुर लखनऊ, 15017 लोकमान्य तिलक ट. गोरखपुर, 11061 लोकमान्य तिलक जय नगर, 18205 दुर्ग नौतनवा, 11071 लोकमान्य तिलक बलिया, 11037 पुणे गोरखपुर, 22969 ओखा बनारस, 22535 रामेश्वरम बनारस प्रयागराज होकर नहीं गुजरेगी। वापसी में भी ये ट्रेनें झांसी व कानपुर होकर जाएंगी। एक मार्च को भी दिल्ली कामख्या, आनंद विहार कामख्या, लोकमान्य तिलक गोरखपुर, लोकमान्य तिलक जय नगर, लोकमान्य तिलक बलिया, रांची और दादर बलिया मार्ग बदलकर चलेंगी।महाकुंभ शुरू होने से पहले ही नई दिल्ली रूट की प्रयागराज एक्सप्रेस समेत अन्य वीआईपी ट्रेनों को सूबेदारगंज शिफ्ट कर दिया गया था। 28 फरवरी के बाद इन ट्रेनों का फिर से प्रयागराज जंक्शन पर संचालन होना था लेकिन आगामी भीड़ को देखते हुए अब होली तक इन्हें सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा इस दौरान ट्रेन नंबर 22437/12275 हमसफर एक्सप्रेस को दो घंटे रीशेड्यूल किया गया है। यह सूबेदारगंज से 22:35 बजे की जगह टर्मिनल परिवर्तन के बाद अगले दिन 00:30 बजे प्रस्थान करेगी। उदाहरण के लिए 22437 हम सफर यात्रा प्रारंभ की तिथि एक मार्च थी जो सूबेदारगंज से दो मार्च को रात साढ़े 12 बजे प्रस्थान करेगी।रेलवे ने आठ ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगाया है। ट्रेन नंबर 11107 ग्वालियर-बनारस, 11108 बनारस-ग्वालियर, 13309 चोपन-प्रयागराज, 13310 प्रयागराज-चोपन, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर, 15074 टनकपुर-सिंगरौली, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर और सिंगरौली-टनकपुर में दोनों तरफ इंजन लगा है।12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 15 मार्च तक -12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 14 मार्च तक- 12403 प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस 15 मार्च तक -12404 प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस 14 मार्च तक -20403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस 14 मार्च तक- 20404 प्रयागराज लालगढ़ एक्सप्रेस 13 मार्च तक - 22438 हमसफर एक्सप्रेस 13 मार्च तक -12276 हमसफ़र एक्सप्रेस 14 मार्च तक -22437 हमसफ़र एक्सप्रेस 15 14 मार्च तक