See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:32:00

महाशिवरात्रि पर उमडी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम

महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।महाकुम्भ महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है। संगम सहित अन्य घाटों पर पुलिस के अलावा बीएसएफ, सीआरपी, सीआरपीएफ सहित अन्य अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। संगम घाट पर जाने वाले स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए रस्सी की बैरिकेडिंग लगाकर आने व जाने का अलग-अलग मार्ग तय किया गया है। मेला क्षेत्र से लेकर सड़कों पर भी जगह-जगह सुरक्षा बल की चौकसी रहेगी। मेला क्षेत्र को 27 फरवरी की सुबह आठ बजे अथवा भीड़ समाप्त होने तक नो-ह्वीकल जोन घोषित किया गया है। प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी सात प्रमुख मार्गों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। विभिन्न रूटों से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला में आगमन व प्रस्थान के लिए निर्धारित अलग-अलग मार्ग से भेजा जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए स्नान के बाद अलग-अलग शिवालयों में दर्शन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को निकटतम घाटों पर स्नान करने की ही छूट दी जा रही है। मेला में चहुंओर लगे लाउड स्पीकर से अपने निकटतम घाटों पर ही स्नान करने, घाटों पर बेवजह बैठने और स्नान करने के उपरांत अपने-अपने गंतव्य को रवाना होने की अपील की जा रही है। डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी कुम्भ राजेश द्विवेदी मयफोर्स मेला क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने में जुटे हैं।