See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:30:00

महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की मॉनिटरिंग:सुबह 4 बजे कंट्रोल रूम में बैठे, अफसरों से बात की; TV पर लाइव व्यवस्थाएं देखी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर सुबह से ही एक्टिव दिखे

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर सुबह से ही एक्टिव दिखे। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह योगी तड़के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए।गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम बनाया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनिटरिंग करते नजर आए। TV पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा। कंट्रोल रूम से ही महाकुंभ से जुड़े अधिकारियों से बात की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री की सक्रिय निगरानी महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही आज 26 फरवरी को महाकुंभ 2025 का समापन होना है। ऐसे में योगी ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। गोरखपुर में वह सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच गए और टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड पर मॉनिटरिंग करते रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी इंतजाम करें योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके SSP महाकुंभ बोले- 65 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ SSP महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा- कोई भी इस अवसर को खोना नहीं चाहता। प्रयागराज शहर के लोग भी बड़ी संख्या में इस स्नान में भाग ले रहे हैं। यही कारण है कि आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हमारी योजनाओं की वजह से बहुत सुविधाजनक तरीके से लोगों का आना-जाना हो रहा है। महाशिवरात्रि पर इस अवसर का हिस्सा बनकर सभी खुश हैं। लोग बड़ी संख्या में महाकुंभ क्षेत्र में स्थित शिव मंदिरों में भी जा रहे हैं। आज तक 65 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है। योगी की उम्मीदों के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा अब उस शिखर के भी पार पहुंच गया है, जिसकी महाकुंभ से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई थी। CM योगी ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है वह स्नानार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने शुरुआत में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। हालांकि, श्रद्धालुओं की संख्या सीएम योगी के अनुमान से भी आगे निकल गई। बीती 11 फरवरी को ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार हो गया, जबकि 22 फरवरी को यह संख्या 60 करोड़ से भी ऊपर पहुंच गई। महाशिवरात्रि पर 65 करोड़ की संख्या पारकर इसने नया कीर्तिमान बना दिया।आज महाकुंभ का आखिरी दिन है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में अब तक 65 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगा चुके हैं। यानी अमेरिका की आबादी से दोगुने लोग। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। केवल यही एक रिकॉर्ड नहीं है। इस महाकुंभ में और भी महारिकॉर्ड बने हैं।