See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:24:19

बाबूगढ़ पुलिस ने श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर पर अस्थाई टीम का किया गठन

छपकौली मंदिर पर नवयुवक वॉलिंयटर टीम पुलिस के साथ मिलकर कार्य किया

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम छपकौली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर पर बाबूगढ़ पुलिस द्वारा एक वॉलिंटियर टीम तैयार की गई है जो पुलिस के साथ मिलकर मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं भीड़भाड़, पार्किंग, और जल अभिषेक के दौरान नहर के पास बने पार्किंग पॉइंट पर पुलिस के साथ मिलकर ड्यूटी करेगी। और आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इन सभी श्रद्धालुओं का सहयोग टीम द्वारा किया जाएगा। जिस मंदिर की व्यवस्था शांतिपूर्ण जल अभिषेक पूजा अर्चना विधि विधान द्वारा संपन्न हो। थाना बाबूगढ़ प्रभारी ने टीम के सभी सदस्यों को पहचान के लिए एक पहचान पत्र सिटी डोरी और कांवड़ शिविर समिति बाबूगढ़ पुलिस लिखा भगवा रंग की शर्ट प्रदान की गई है। मंदिर समिति के सदस्यों सहित अन्य क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की सरहन करते हुए थाना प्रभारी को हृदय से धन्यवाद किया है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता एक नई सोच के साथ अपना कार्य करते हैं जिसमें उनकी जिले में अलग ही पहचान होती है। और अच्छा कार्य के लिए समय-समय पर क्षेत्र से और विभाग से सम्मानित होने का मौका भी मिलता है।