See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:22:56

प्रयागराज में नर्सिंग छात्रा का पंखे से लटकता मिला शव:मां बोली- बेटी कहती थी कि हालातों से लड़ना सीखो,खुद चली गई, माता-पिता से मांगी माफी

ये सुसाइड नोट प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के GNM छात्रा का है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। मैं डॉक्टर बनना चाहती थी। लेकिन मेरा सपना अधूरा रह गया। मैं बहुत परेशान होकर सुसाइड करने जा रही हूं। मैं बीमारी से परेशान हूं। अब और नहीं झेल सकती।ये सुसाइड नोट प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के GNM छात्रा का है। बुधवार सुबह प्रीति सरोज का शव नर्सिंग हास्टल में पंखे से लटकता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अब पढ़िए पूरा मामला... कौशांबी की रहने वाली प्रीति सरोज स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। नर्सिंग हॉस्टल में रहने वाली उसकी दोस्तों ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी तेज थी। पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रही थी। उसको कोई बीमारी थी, जिसकी वजह से वह टूट सी गई थी।बेटी की मौत की सूचना मिलते ही माता- पिता दोनों अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह लोग मेहनत मजदूरी करके घर चलाते हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह बेटी की पढ़ाई का खर्च उठा पाते। लेकिन बेटी होनहार थी,इसलिए उसे सरकारी कॉलेज मिला था। उन्हें लग रहा था कि अब उनके घर के हालात बदलेंगे।मां ने कहा- बेटी ने सुसाइड क्यों किया, पता नहीं। सबको दिलासा देती थी कि गरीबी से लड़ना सीखो। लेकिन वो खुद नहीं लड़ पाई। प्रीति ने सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर पापा से बात की थी। उसने अपने पापा से घर में रखा मेडिकल सर्टिफिकेट मंगाया था। वही लेकर उसके पापा कॉलेज पहुंचे थे। लेकिन यहां आने पर बेटी की डेडबॉडी देखी।साथ रहने वाली एक छात्रा ने बताया कि हॉस्टल के कमरे पांच लड़कियां रहती थीं। महाशिवरात्रि पर दर्शन करने के लिए 3 लड़कियां बाहर गई थीं।जबकि एक लड़की कमरे में ही थी। उसने बताया कि प्रीति ने मुझसे कहा तुम थोड़ी देर के लिए बाहर जाओ मुझे दवा लगाना है। जब मैं आई तो देखा पंखे से उसका शव लटक रहा थ। पुलिस का कहना है कि छात्रा के सुसाइड करने की सूचना मिली थी जिसके बाद हम लोग पहुंचे और घर वालों को सूचना दी। कमरे से सुसाइड नोट मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।