See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-27 10:24:13

जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर शहर की समस्याओं से कराया अवगत

इस ज्ञापन देने में युगल गोस्वामी चौधरी सुंदर सिंह गुफरान गाजी आदि मौजूद रहे।

बुलंदशहर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर व्यापारी प्रकोष्ठ की पुलिस लाइन सभागार की मीटिंग में समस्याओं से अवगत कराया कहा कि देवीपुर प्रथम चार खंबा से राज दरबार होटल तक अवैध रूप से सड़क पर गाड़ी खड़ी करते हैं जिसके कारण आना जाने में बहुत बड़ी मस्कत करनी पड़ती है वहां आए दिन झगड़ा होता है, डीएम रोड  निकट शिवम लॉज के पास पान के खोको पर खड़े होकर अवैध रूप से शराब पी जाती है जिसके कारण महिलाओं का  निकलना भी दुश्वार हो रहा है,काला आम चौराहा निकट अल्पना सिनेमा पर रात्रि 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक गाड़ी में बैठकर अवैध रूप से शराब पी जाती है जिसके कारण लोगों पर गलत प्रभाव पड रहा है, देवी पूरा प्रथम शास्त्री पार्क के अंदर काफी मात्रा में लोग रात्रि में बैठकर शराब पीते हैं, काली नदी से ऊपरकोट जाते हुए मामन चौकी तक रोड पर अवैध रूप से गाड़ी खड़ी होती है जिसके कारण व्यापारी बहुत परेशान है और आने-जाने वालों को  काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस ज्ञापन देने में युगल गोस्वामी चौधरी सुंदर सिंह गुफरान गाजी आदि मौजूद रहे।