See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:14:58

25 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब के साथ अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को थाना हापुड़ देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा राज्य से यूपी से होते हुए बिहार राज्य में करते थे सप्लाई

हापुड़(पुष्पेन्द्र कुमार) थाना हापुड़  देहात पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विनित भटनागर ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से बिहार के लिए ले जा रही अवैध शराब के साथ एनएच 9 थाना हापुड़ देहात से पहले कट के पास से सुरेन्द्र पुत्र रामफल निवासी मौहल्ला उत्तम नगर तहसील हांसी थाना सदर जनपद हिसार (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है  और अन्य गिरोहों के सदस्यों की तलाश की जा रही है जिसके कब्जे से रॉयल स्टैज हरियाणा मार्का 25 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 2 लाख रुपये) व शराब तस्करी में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की है जहां पुलिस पूछताछ में शराब तस्कर ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के लिए बोलोरो पिकअप गाड़ी की बॉडी को मॉडिफाई कराकर उसमें अवैध शराब को छिपाकर  हरियाणा राज्य से लाकर प्रतिबंधित शराब को बिहार राज्य में ले जाकर अधिक कीमत पर सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते हैं।