See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:14:12

आवारा बंदरों व कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने हेतु आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी-विकास दयाल

हापुड़ नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों में रह रही जनता को आतंकित बंदरों व आवारा कुत्तों ने बेहद परेशान कर रखा है

हापुड़ । (पुष्पेन्द्र कुमार) नगर पालिका परिषद की सीमा के सभी वार्डों में आवारा बंदर और कुत्तों के आतंक से लगातार जनता परेशान है समस्या के समाधान के लिए सभासद विकास दयाल ने 27 अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है आपको बता दें सभासद विकास दयाल ने बताया कि पिछले काफी समय से हापुड़ नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों में रह रही जनता को आतंकित बंदरों व आवारा कुत्तों ने बेहद परेशान कर रखा है कुत्ते व बंदरों के काटने से सैकड़ो  लोग रेबीज के इंजेक्शन लग रहे हैं जिसकी गंभीरता को लेते हुऐ सभी साथियों ने कुछ समय पहले समस्या के समाधान हेतु  भूख हड़ताल  की थी जिसमें अधिशासी अधिकारी ने एक हफ्ते में कुत्ते व बंदरों को पकड़ने का कार्य जारी नियम अनुसार हो जाएगा।  3 महीने बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हो सका एक महीने पहले लगभग दिए गए सुभाष दो के पत्र में 26 फरवरी को समस्या के समाधान करने के लिए नगर पालिका परिषद की परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान कर दिया था लोगों की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर है इसको लेकर हम सभी सभासद बेहद गंभीर हैं महाशिवरात्रि 26 फरवरी की होने की वजह से हड़ताल 27 फरवरी समय सुबह 10:00 बजे से नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी कार्यालय के बाहरशुरू कर दी जाएगी जिसमें हम सभी वार्डों के सभासद सभासद विकास दयाल नितिन पाराशर मुकेश कोरी अजय कस्तूरी सुशील शास्त्री नदीम जड़ोदिया रोहतास यादव मुशीर खान धर्मेंद्र कुमार संजीव वर्मा नरेंद्र कुमार व आम जनता के साथ-साथ कुत्ते एवं बंदरों की आतंक से पीड़ित लोग भी हड़ताल में शामिल होंगे और जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक हड़ताल जारी रखेंगे सूचना मेल इंटरनेट माध्यम से पत्र अधिशासी अधिकारी महोदय को मेल कर दिया गया है। वार्ड के सभासदों से भी सभासद विकास दयाल ने अनुरोध किया है जनता की सुरक्षा के लिए साथ आकर हड़ताल में अपना सहयोग प्रदान करें।