See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-27 02:13:10

शिवगढ़ी भंडारा समिति ने सबली मंदिर पर भक्तों के लिए किया प्रसाद का वितरण

शिव भक्तों की सेवा के लिए हम हर साल भंडारे का आयोजन करते हैं।

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) शिवगढ़ी भंडारा समिति ने महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले जी को खुश करने के लिए सबली मंदिर पर भक्तों के लिए हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया।  तों वही डॉक्टर सुनील सरकार ने बताया कि पिछले 15 सालों से शिवगढ़ी भंडारा समिति शिव भक्तों की सेवा कर रही है और सबली मंदिर पर हरिद्वार से लेकर गढ़ गंगा बृजघाट से जल लेकर आए भक्तों द्वारा  सुबह से ही जल अभिषेक किया जा रहा है और शिव भक्तों की सेवा के लिए हम हर साल भंडारे का आयोजन करते हैं। इस मौके पर प्रमोद कुमार दुकान वाले,हरि टेंट वाले,डॉ सुनील सरकार ,हीरा,अशोक कूलर  वाले,चमन साइकिल वाले ,जगन,दीपक आरो वाले, सभासद संजय, रवि,बबलू भाई,प्रिंस व कविराज आदि लोग मौजूद रहे।