See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 23:02:40

जिला पंचायत 25 हजार से अधिक बकायेदारों के खिलाफ कराएगी मुनादी

जिला पंचायत 25 हजार से अधिक बकायेदारों के खिलाफ कराएगी मुनादी

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिले में 1.84 करोड़ रुपये के बकायेदारों से किराया वसूलने के लिए जिला पंचायत सख्त रुख अपनाने जा रही है। 25 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले 182 किरायेदारों के प्रतिष्ठानों के बाहर ढोल बजाकर मुनादी कराई जाएगी। यदि इसके बाद भी बकाया जमा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ राजस्व वसूली (आरसी) जारी की जाएगी।


बुलंदशहर शहरी, डिबाई, गुलावठी और खानपुर सहित विभिन्न स्थानों पर जिला पंचायत की संपत्तियां किराए पर दी गई हैं, लेकिन कई किरायेदारों ने लंबे समय से किराया जमा नहीं किया है। अंसारी रोड, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, सेंट्रल बैंक मार्केट, शर्मा इंटर कॉलेज मार्केट, गांधी बाल निकेतन मार्केट, गुलावठी, जहांगीराबाद, नरौरा और डिबाई सहित कई बाजारों में बकाया किरायेदारों की सूची तैयार की गई है।


फिलहाल सभी बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही इन नामों की सार्वजनिक मुनादी कराई जाएगी और भुगतान न करने की स्थिति में आरसी जारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।