See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-26 23:02:00

ग्राम धमरावली में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

ग्राम धमरावली में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमरावली में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष मतलूब अली के नेतृत्व में दौरा किया। बताया गया कि गांव में एक विवाह समारोह के दौरान घुड़चढ़ी ग्राम प्रधान के घर के सामने पहुंचने पर विवाद हो गया, जिसमें ठाकुर समाज के लोगों द्वारा जाटव समाज के लोगों से मारपीट की गई।


घटना के बाद प्रशासन की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे, क्योंकि पीड़ित पक्ष किसी प्रभावी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखा। इस घटना के चलते गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।


प्रतिनिधिमंडल में राहुल भारती, योगेश वर्मा, हाजी अख्तर, फिरे सिंह प्रजापति, जाकिर बब्लू, कुलदीप प्रधान, अजय बाल्मीकि, इसरार खां, रामकुमार यादव, चरण सिंह लोधी, महेंद्र गुज्जर, इरफान खान, समिता जाटव, संदीप बाल्मीकि, हाजी शाकिर, विद्या सिंह, अजीत बुटेना समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।